मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक को हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने एस ओ जी प्रभारी सुभाष बाबू को मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा है, जबकि मंसूरपुर थाना प्रभारी उमेश रोरिया को भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को अपराध शाखा में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भोपा पुलिस पर एक युवक को थर्ड डिग्री देकर टार्चर करने का आरोप लगाते भाकियू कार्यकर्ताओं ने बीते दिवस भोपा थाने में धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई थी।
इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को उनके पद से हटाकर क्राइम ब्रांच में तैनात किया है। इसके अलावा ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर रामलीला टिल्ला चौकी इंचार्ज बालकिशन जादौन भी हटाए गए हैं।