हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर ग्राम हेतमपुर स्थित मंदिर में पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने संत रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। मुख्यमंत्री धामी ने संत रविदास जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि संत रविदास जी का जीवन प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेकर धर्म तथा समाज की सेवा का व्रत ले सकें।
इसके बाद मुख्यमंत्री धामी वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत कुश्ती और हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।