अयोध्या। मिल्कीपुर के नव निर्वाचित विधायक चन्द्रभानु पासवान ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। नवनिर्वाचित विधायक की मुख्यमंत्री से यह पहली मुलाकात है। मिल्कीपुर के चुनाव प्रबंधन में मुख्यमंत्री ने स्वयं बागडोर संभाल रखी थी। प्रदेश सरकार के सात
मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार
मंत्रियों सहित प्रदेश के कई पदाधिकारियों ने लगातार मिल्कीपुर में कैम्प किया था। विधायक चन्द्रभानु पासवान के अनुसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को साथ लेकर चलने की नसीहत दी। क्षेत्रवासियों के विकास के लिए बिना भेदभाव कार्य करने का निर्देश दिया।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
विधायक ने कहा कि मिल्कीपुर क्षेत्र की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहना उनकी प्राथमिकता है। जन अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं को और गतिशील किया जाएगा। हर गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा। सुगम यातायात के लिए मार्गों का सौंदर्यीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। किसानों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।