Wednesday, April 16, 2025

सहारनपुर में कैफे में पिस्टल लोड करते हुए चली गोली मैनेजर को लगी, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

सहारनपुर। घटना 11-12 जनवरी की रात की है जब यूपी के सहारनपुर में एक कैफे संचालक की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत हो गई। पहले माना जा रहा था कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते कैफे संचालक की हत्या हुई है, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो बात कुछ और ही निकलकर सामने आई।

मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार

कैफे के अंदर जब उसका एक दोस्त पिस्टल लोड कर रहा था तो अचानक उससे फायर हो गया और यह गोली सीधे कैफे संचालक को जा लगी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही औवेस के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग

सहारनपुर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि औवेस अपने तीन दोस्तों के साथ कैफे में बैठा था। इस दौरान औवेस का एक साथी पिस्टल चेक कर रहा था। अचानक उससे ट्रिगर दब गया और पास में खड़े एक युवक के हाथ को टच करके गोली सीधे औवेश के पेट में जा लगी। खून से लथपथ ओवेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुका था। जिस युवक के हाथ से गोली चली है वह फरार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय