गाजियाबाद। साहिबाबाद में बर्थ-डे पार्टी मना रहे युवकों से सौभाग्य चौधरी निवासी संजयनगर की कहासुनी हो गई। घर लौटते समय मेरठ रोड पर आरोपियों ने सौभाग्य चौधरी की कार को ओवरटेक कर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सूर्या, राजा, जतिन और अंकित शर्मा उर्फ मोनू के खिलाफ मधुबन बापूधाम पुलिस ने केस दर्ज किया है।
संजय नगर निवासी सौभाग्य चौधरी और उनके साथी शाकिर खान अर्थला स्थित होटल में खाना खाने गए। जहां अंकित शर्मा उर्फ मोनू, सूर्या, राजा और जतिन चौधरी बर्थ-डे पार्टी मना रहे थे और किसी बात को लेकर उनमें आपसी विवाद हो रहा था। आरोप है कि होटल में बैठे अन्य लोगों से भी आरोपी अभद्रता करते रहे। विरोध करने पर सौभाग्य और शाकिर खान से भी अभद्रता की गई। मौके पर पहुंची पुलिस से भी आरोपियों ने अभद्रता की। जिसके बाद सौभाग्य और शाकिर बगैर खना खाए कार में सवार होकर घर लौटने लगे।
दोनों जब संजय नगर में बुद्ध मंदिर के पास पहुंचे तभी उनकी गाड़ी के आगे ओवरटेक कर एक कार रुकी। कार से उतरे सूर्या, राजा, अंकित शर्मा उर्फ मोनू हथियार लेकर आए और उनकी गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पहली गोली चालक की तरफ शीशे में लगी, जिससे शाकिर के हाथ में कुछ छर्रे लगे। सौभाग्य और शाकिर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। इस घटना की सूचना पुलिस को 112 पर काल करके दी गई।