गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में गौसेवा की और गायों को चारा खिलाया। प्रतिदिन की तरह उनका यह समय आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों में बीता।
मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार
गौसेवा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में आए बच्चों से मुलाकात की और उन्हें चॉकलेट वितरित की। इस दौरान बच्चे उत्साहित नजर आए और उन्होंने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया।
मायावती ने आकाश आनंद को दिया झटका, ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला
मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया और उनके साथ संक्षिप्त बातचीत की। मुख्यमंत्री ने सभी को आशीर्वाद देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की।
गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ का यह प्रतिदिन का नियम है, जहां वे गौसेवा और समाजसेवा में अपना समय बिताते हैं।