मुज़फ्फरनगर -जानसठ थाने का एक सिपाही दुकानदार के 4200 रुपए के गुटके, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक पीकर पैसे नही दे रहा है, पीड़ित दुकानदार ने एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
जानसठ कस्बे के एक दुकानदार ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि पीड़ित की दुकान पंजाब नेशनल बैंक के सामने आलोक कन्फेक्शनरी पानीपत खटीमा रोड पर स्थित है।
दुकानदारी इस समय बहुत कम हो रही है , थाने का एक सिपाही दुकान से नमकीन, बिसलेरी की बोतल, रजनी गंधा, गुटके आदि 4200 रुपए का सामान उधार ले गया।
पैसे मांगने पर सिपाही वर्दी का रौब दिखा रहा है और झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने एसएसपी से सिपाही द्वारा उधार के पैसे दिलाने की मांग की है।