मेरठ। थाना मवाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी से फिरौती मांगने वाले 25000-25000 रुपये के ईनामी बदमाश की पुलिस मुठभेड के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल ईनामी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे मय कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना के नेतृत्व में रात्रि पुलिस टीम अटौरा रोड पर रात्री गश्त,चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ईदगाह के पीछे तीन व्यक्ति ग्राम अटौरा की ओर से कस्बा मवाना की ओर आते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा शक होने पर टार्च की रोशनी से चैक किया तो तीनों व्यक्ति सकपकाकर अटौरा रोड से जंगल की ओर भागने लगे। जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने के कहा गया। तीनों ने एक राय होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर फायर किया गया।
जिसमें एक बदमाश बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शादाब उर्फ गोलू पुर आस मौहम्मद नि0 नुरानी मस्जिद मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना मेरठ(घायल) जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। दूसरा बदमाश आमिर पुत्र एहसान नि0 बडभूजो वाली गली मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना और तीसरा बदमाश जुबैर पुत्र इसराइल नि0 डाकखाने वाली गली निकट नूरानी मस्जिद मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना मेरठ है। इन बदमाशों के कब्जे से भी तमंचा और रामपुरी चाकू बरामद हुआ है।