Saturday, February 22, 2025

नोएडा में दो श्रमिकों की हुई मौत, एक तीसरी मंजिल से गिरा, दूसरा मिट्टी की दीवार में दबकर मरा

नोएडा। थाना फेस-दो क्षेत्र मे स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम करते समय एक मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इसके अलावा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सलारपुर गांव स्थित सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट की खोदाई करते समय मिट्टी की दीवार गिर गई। इसमें दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है।

 

 

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव, लिखा- रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया

 

थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि दिल्ली के शाहीन बाग स्थित अबुल फजल एंकलेव पार्ट-दो निवासी मौहम्मद इमरान मजदूरी करता था। फेज-दो क्षेत्र के सेक्टर-80 स्थित डी ब्लॉक के छह नंबर भूखंड मे फैक्ट्री का निर्माण का काम चल रहा है। इस फैक्ट्री में वह पिछले कई दिन से तीसरी मंजिल पर मजदूरी का काम कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के चलते वह नीचे आ गिरा। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने लहूलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। अभी तक परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। अगर वे कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच करेगी।

 

मुज़फ्फरनगर में 72 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी परीक्षाएं, डीएम ने दिए निर्देश- नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी संपन्न

 

 

थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सलारपुर गांव स्थित सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट की खोदाई करते समय मिट्टी की दीवार गिर गई। इसमें में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक मजदूर के परिवार वाले करीब तीस लोगों के साथ थाने पहुंचे और खोदाई कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि अभी तक मामले को लेकर तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

 

मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत

 

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि वह जनपद संभल के गांव बघूरा कटियाखेड़ा का रहने वाला है। उसके गांव का 27 वर्षीय रूप किशोर नोएडा के छलेरा गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। रूप किशोर शादीशुदा था और बेलदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। रूप किशोर, ब्रजपाल और रामकिशन के साथ सलारपुर में 101 मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट की खोदाई का काम करने गया था। तीनों मिलकर खोदाई और मिट्टी हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी की दिवार गिरने से रूप किशोर मिट्टी मे दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आरोप है कि काम कराने वाला मालिक मना करने पर भी गहराई में खोदाई करा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय