Friday, February 21, 2025

सीसीएसयू ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया क्वालिफाई

मेरठ। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्रिय अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में आज क्वाटर फाइनल मैंच में एचपी विश्वविद्यालय शिमला को एक तरफा मैच में हराकर सीसीएसयू की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सीसीएसयू की क्रिकेट टीम ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता को क्वालिफाई कर लिया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम के आदेश से व्यापारियों में डर- व्यापारी नेता बोले, शुल्क जमा करो तो खोल सकोगे बंदी के दिन भी बाज़ार !

 

सीसीएसयू की टीम ने पहले खेलते हुए कुल 40 ओवर में 199 रन बनाये। जिसमें हर्ष भाटी नं 75 बॉल में 7 चौके व 6 छक्कों की मदद से शानदार 98 रन बनायें। अविनाश चौधरी ने 25 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेल कर अपना योगदान दिया। इस प्रकार शिमला को 40 ओवर में 200 रन का टारगेट दिया। शिमला की टीम की ओर से प्रशांत ठाकुर ने 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश

 

चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की टीम ने फील्ड़िग में शानदार प्रदर्शन करते हुए शिमला की टीम को 25.5 ओवर में मात्र 95 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिसमें अक्ष सिंघल ने शानदार बॉलिग करते हुए 5.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट झटके एवं निशांत जिन्दल ने छह ओवर में 19 रन देकर महत्वपूर्ण तीन विकेट प्राप्त किए हैं। शिमला टीम को मात्र 95 रन पर ऑल आउट करने में अपना सहयोग प्रदान किया। इस प्रकार चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की टीम ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता हेतु क्वालिफाई कर लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय