गाजियाबाद। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार काॅलोनी में पड़ोस में रहने वाले युवक की हत्या कर उसकी लाश को अपने घर के कमरे में गड्ढा करके गाड़ दिया। हत्यारोपी और मृतक दोनों पहले साथ में पीवीसी पैनल लगाने और इंटीरियर का काम करते थे। लेकिन काफी समय से अलग-अलग काम कर रहे थे।
मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश
परिजनों ने बताया कि वे लोग दीपक की तलाश कर रहे थे। इसी बीच अंकित के भाई अर्जुन ने पुलिस को सूचना दी कि अंकित के कमरे में मिट्टी बाहर निकली हुई है। वहां भाई ने गड्ढा खोदकर कुछ गाड़ा है। इस पर पुलिस ने खोदाई कराई तो दीपक का शव मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश
दीपक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंकित और दीपक में कई बार अनबन हो चुकी थी। दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। लेकिन, किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि अंकित दीपक की जान ले सकता है। दीपक सोमवार सुबह को घर से निकले थे। शाम को नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
मंगलवार की शाम को अंकित के कमरे में उसके पिता पप्पू पंचाल ने देखा कि मिट्टी बिखरी हुई है। टायल भी हटी हुई थीं। उन्होंने अंकित को बुलाया। अंकित कोई जवाब दिए बगैर वहां से भाग गया। इस पर पिता को शक हो गया। उन्होंने अर्जुन को बुलाया। अर्जुन ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने खुदाई कराई। सात बजे दीपक का शव मिला। शव पर चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा था कि बुरी तरह से पीटा गया है।
गले पर भी चोट के निशान थे। गला घोंटे जाने की आशंका है। दीपक मूल रूप से बागपत के दोघट के निवासी थे। काफी समय से परिवार सहित संगम विहार में रह रहे थे। अंकित उन्हें अपना उस्ताद कहता था। उन्होंने ही अंकित को इंटीरियर का काम सिखाया था। दीपक के परिवार में उनकी पत्नी शीतल और तीन बच्चे उमा, जतिन और छोटी हैं। हत्या का पता चलते ही पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।