सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना जनकपुरी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर ट्रक को खरीदकर गायब कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि ट्रक की एक भी किस्त जमा नहीं की गई है। इस मामले में पीड़ित कोर्ट की शरण में पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर थाना जनकपुरी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी
थाना बेहट में लंढौरा जुनारदार मुसैल गांव के रहने वाले जीशान मलिक ने तहरीर देकर बताया कि थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव सड़क दूधली निवासी जब्बार गौरी को 2023 मॉडल का ट्रक का सौदा 30.83 लाख में हुआ था। 2.75 लाख रुपये नकद दिए थे। बाकी 28.08 लाख रुपये की 54 किस्त 52 हजार रुपये की बनाई गई थी।
मुज़फ्फरनगर में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी, युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये
समझौता हुआ था कि किस्त पूरी होने पर ट्रक ट्रांसफर कराया जाएगा। आरोप है कि अब तक कोई किस्त जमा नहीं की और न ही वाहन अपने नाम कराया। कई बार उसे ट्रक की किस्त जमा करने और ट्रक को अपने नाम ट्रांसफर कराने को कहा है, लेकिन उसने कोई भी किस्त देने से मना कर दिया और उसके साथ अभद्रता की। आरोप है कि ट्रक को भी गायब कर दिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जब्बार गौरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।