लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले के कुंभी गांव में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा 2,850 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले देश के पहले बायोप्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करेगा। यहां बनने वाले बायोप्लास्टिक उत्पाद, जैसे बोतल, प्लेट, कप और कैरी बैग, पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल होंगे और मात्र तीन महीने में मिट्टी में विलीन हो जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को ‘निवेश का महाकुंभ’ करार देते हुए कहा कि कुंभी में उन्हें निवेश का महाकुंभ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि यह बायोप्लास्टिक प्लांट पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा।
मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !
इससे पहले, योगी आदित्यनाथ ने गोला गोकर्णनाथ में काशी कॉरिडोर का भूमिपूजन किया और कुल 373 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देने का उद्देश्य है।
मुजफ्फरनगर में काले कानून के खिलाफ काली पट्टी बांध कर वकीलों ने किया प्रदर्शन
बायोप्लास्टिक प्लांट की स्थापना से उत्तर प्रदेश में हरित प्रौद्योगिकी और सतत विकास को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण दोनों को लाभ होगा।