Friday, April 18, 2025

बृजेश पाठक का अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन पर करारा तंज!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “यह गठबंधन सिर्फ स्वार्थ और सत्ता की लालसा के लिए बना है, इसमें न कोई नीति है और न ही कोई नेतृत्व। जनता इस गठबंधन को पूरी तरह नकार चुकी है।”

मुज़फ्फरनगर में बच्चों के झगडे में घर में घुसकर पीटा, स्वामी यशवीर ने वायरल वीडियो पर की मुकदमें की मांग

 

बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करती आई है। अखिलेश यादव की पार्टी ने उत्तर प्रदेश को जंगलराज में धकेला था, जिसे हमारी सरकार ने खत्म किया। अब जनता समझ चुकी है कि सपा सिर्फ अपराधियों और दंगाइयों की पार्टी है।”

मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा कि “अखिलेश यादव के पास कोई विजन नहीं है। वे सिर्फ जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है।”

मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !

इंडिया गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “यह गठबंधन सिर्फ अपने नेताओं के स्वार्थ के लिए बना है। इसमें कोई सिद्धांत नहीं, कोई दिशा नहीं। ये लोग पहले एक-दूसरे को भ्रष्ट कहते थे, अब सत्ता पाने के लिए एक मंच पर आ गए हैं। लेकिन जनता इन्हें बखूबी पहचानती है और इन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।”

यह भी पढ़ें :  15 अप्रैल से नहीं मिलेंगे नये जल संयोजन, वाहनों की धुलाई व पंपों का प्रयोग प्रतिबंधित

उन्होंने यह भी कहा कि “भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी और विपक्ष को करारा जवाब देगी।”

 

प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बृजेश पाठक ने कहा कि “हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश से माफिया राज और गुंडागर्दी को खत्म कर दिया है। जो लोग कभी प्रदेश को अपनी जागीर समझते थे, वे आज जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। भाजपा सरकार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है।”

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि “2024 के चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में पहले से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। विपक्ष चाहे जितनी भी साजिश रचे, जनता भाजपा के साथ है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय