मोरना। क्षेत्र के गांव सीकरी मे हुए विकास कार्यों मे गड़बड़ी की शिकायत अनेक ग्रामीणों द्वारा की गयी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम ने किये गये कार्यों की जांच की।
मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के भतीजे ने की मारपीट,गुस्साए लोगों ने कर दी उसकी पिटाई
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी राजन,शहज़ाद, सलेकचंद, कलीम, पूरन ने बताया कि गांव में हुए विकास कार्यों मे बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। तालाब पर फिलटर चैम्बर, खुशीपुरा मे नेडफ कार्य, हेंडपम्प पर रेटरो फिटिंग, ओडीएफ कार्य, कूड़ा संग्रह केन्द्र, नाला निर्माण, प्लास्टिक बैग, खुशीपुरा मे नाला निर्माण, योगेन्द्र नगर मे सोकपिट, योगेन्द्र नगर में वर्मी कम्पोस्ट प्लांट, सामुदायिक सोकपीट, ओडीएफ, रेफ्रीजरेटर के सबमरसिबल न कराने सहित दर्जनों से अधिक शिकायत कर जाँच की मांग की गयी थी।
गाजियाबाद में शादी समारोह में डीजे फ्लोर पर दूल्हे के साथ दुल्हन ने लहरायी बंदूक, कार्रवाई की मांग
सोमवार को अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सुधांशु मनोहर सिंह व अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण मदनपाल की टीम ने अनेक स्थानों पर जाकर कार्यों की जांच की। अवर अभियंता मदनपाल ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सीकरी गांव मे विकास कार्यों की मिली शिकायत पर मौके पर आकर कार्यों की जांच शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति मे की गयी है। जांच के उपरांत उच्चधिकारियों को आख्या प्रस्तुत की जायेगी। वहीं शिकायतकर्ताओं ने बताया कि गांव में हुए विकास कार्यों की शिकायत वह काफ़ी समय से करते रहे हैं।