चेन्नई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) में बुधवार को प्लांट का बॉयलर फटने से इसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य मजदूर घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना टोंडियारपेट में आईओसीएल प्लांट का बॉयलर फटने कारण हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
बॉयलर फटने से एक वेल्डर मजदूर की मौत की खबर है। आईओसीएल अधिकारी के अनुसार, “जब हम पहुंचे तो आग पहले बुझ चुकी थी क्योंकि आईओसीएल के पास आंतरिक अग्नि सुरक्षा तंत्र है। घायल मजदूरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।