Tuesday, February 25, 2025

मेरठ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक ही मंडप के नीचे पंडित ने पढ़े मंत्र और मौलवी ने किया निकाह

मेरठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ द्वारा विरासत फार्म हाउस, गढ़ रोड हसनपुरकद्दीम, मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें 97 हिन्दु एवं 48 मुस्लिम कुल 145 जोड़ों को लाभान्वित किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरूण चन्द्रप्रकाश गोविल, सांसद मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र, नूपुर गोयल, सीडीओ मेरठ द्वारा वर-वधु को आशिर्वाद के साथ उनके गृहस्थ जीवन के सुखमय की कामना की गई। कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ, मनोज कुमार भारद्वाज, खण्ड विकास अधिकारी रजपुरा, अजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी माछरा, राजेन्द्र कुमार खण्ड विकास अधिकारी परीक्षितगढ़, मदन मोहन गौतम, सहायक विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब

 

सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शासन से जनपद मेरठ को सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1495 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष आज दिनांक तक 1135 कन्याओं का सामूहिक विवाह,निकाह उनके रिति-रिवाज के अनुसार कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत माह मार्च 2025 में विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित है। इच्छुक व पात्र व्यक्ति योजना की वैवसाईट https://cmsvy.upsdc.gov.in/ पर आवेदन ऑनलाईन कर सकते है। योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51000/- रूपये की धनराशि व्यय की जायेगी। कन्या के बैंक खाते में  35000/- रूपये एवं 10000/- की विवाह संस्कार हेतु आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री दी जायेगी तथा 6000/- रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय