गाजियाबाद। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर महानंदा एक्सप्रेस से देर रात पांच लोग रेलवे स्टेशन से उतरकर टेम्पो से घर लौट रहे थे। ये लोग टेम्पो से नए बस अड्डा जाने के लिए सवार हुए थे। पीड़ित सुबेश निवासी नंदग्राम ने बताया कि टेम्पो का टॉयर फटने से वो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। सड़क पर टेम्पो के साथ सवारी करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में सुबेश की पत्नी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। इनमें से तीन को हॉयर सेंटर रैफर किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश
रात करीब दो बजे नंदग्राम क्षेत्र की दीनदयालपुरी निवासी सुदेश कुमार अपनी पत्नी अनीता के साथ महानंदा एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन उतरे। स्टेशन के बाहर से उन्होंने नए अड्डे के लिए वह एक टेम्पो में सवार हो गए। इसमें तीन लोग पहले से बैठी थी। कोतवाली के सामने अचानक टेम्पो का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित टेम्पो सड़क पर पलट गया और घसीटते हुए दूर तक गया। सवारी भी टेम्पो के साथ घसीटती रही। तेज आवाज सुनकर कोतवाली से आए पुलिसकर्मियों ने घायलों को तत्काल जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया।
सुबेश के मुताबिक हादसे में उनकी पत्नी अनीता, भांजे रामप्रवेश और बृजमोहन शर्मा व अन्य अन्य तीन सवारी घायल हो गए। इनमें से गंभीर अवस्था के चलते तीन सवारियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। नगर कोतवाली एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, टेम्पो को कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी तहरीर नहीं मिली है।