Friday, April 11, 2025

गाजियाबाद में एनआरएचएम घोटाला : तीन केसों में सुनवाई के बाद सीबीआई कोर्ट ने लगाई तारीख

गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग के एनआरएचएम घोटाले के तीन अलग-अलग केस में सुनवाई के बाद विशेष सीबीआई कोर्ट में तारीख लगा दी गई। अदालत में सुनवाई के दौरान गवाह पेश नहीं हुए। दो केस में घोटाले के मुख्य आरोपी तत्कालीन स्वास्थ्य महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ.एसपी राम की मौत हो चुकी है। अदालत ने अलग-अलग केसों में सुनवाई के लिए 24 मार्च की तारीख लगाई है।

 

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

 

सीबीआई कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बसपा शासन काल में वर्ष 2005-06 में एनआरएचएम योजना में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के लिए करोड़ों रुपये की योजना चलाई गई थी। लेकिन दवा, उपकरणों और कंप्यूटर आदि की खरीदारी में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ। इसमें सीबीआई अब तक सवा सौ से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने जांच में एक केस में करीब आठ करोड़ रुपये की गड़बड़ी पाई थी।

 

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

 

 

इसके अलावा करोड़ों रुपये का एनआरएचएम घोटाला हुआ था। इसमें दवाइयों की आपूर्ति, अस्पतालों में हुए निर्माण कार्य, सीएमओ परिवार कल्याण की नियुक्ति के नाम पर रिश्वत लिया गया था। दवा कारोबारियों के इशारे पर हुई नियुक्ति में सीएमओ से रुपये लेने के अलावा दवा कारोबारियों के कहने पर अनावश्यक दवाइयों की आपूर्ति की। सीबीआई ने जांच के बाद पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के साथ यूपीएसआईसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक अभय कुमार वाजपेयी, पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.एसपी राम समेत कई दवा कारोबारी को आरोपी बनाया है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में राह चलती महिलाओं को सम्मोहित कर जेवरातों की हेराफेरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, दो घायल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय