नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति (Excise Policy) में कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद सामने आया है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इस मुद्दे पर तीखा बयान देते हुए केंद्र सरकार और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “दिल्ली की शराब नीति को भ्रष्टाचार का नाम देकर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि असली घोटालेबाज भाजपा के संरक्षण में हैं।”
मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। अगर घोटाला हुआ था, तो भाजपा शासित राज्यों में भी उसी तरह की शराब नीति लागू क्यों की गई?” उन्होंने कहा कि यह “आप” को फंसाने की साजिश है और भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।