मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार से मेरठ के पुरा महादेव तक के सभी कांवड़ मार्गों पर स्थित नॉनवेज होटल, मीट की दुकानें और शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं।
मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब
हरिद्वार से जल भरकर आने वाले कांवड़ यात्रियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होने के कारण बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। इसे देखते हुए हरिद्वार से मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्ग पर स्थित नॉनवेज और शराब की दुकानों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी
मीट और होटल कारोबारियों के अनुसार, उन्होंने अपनी इच्छा से दो दिनों के लिए दुकानें बंद की हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया, लेकिन धार्मिक भावनाओं और परंपरा को देखते हुए वे स्वेच्छा से इस फैसले का पालन कर रहे हैं।
कांवड़ियों ने योगी सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय स्वागत योग्य है।
एक कांवड़ यात्री ने कहा, “हरिद्वार से जल भरकर लाने के बाद जब हम मुजफ्फरनगर पहुंचे, तो देखा कि नॉनवेज और शराब की दुकानें पूरी तरह बंद हैं। प्रशासन द्वारा सफाई और लाइट की व्यवस्था भी बेहतरीन की गई है। हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हैं।”