नोएडा। 21 फरवरी को मनजीत मिश्रा की सुपाड़ी लेकर हत्या करने के मामले में वांछित भाड़े के एक हत्यारों को ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि देर रात को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 130 मीटर रोड पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सूचना मिली कि 21 फरवरी को मनजीत मिश्रा की सुपाड़ी लेकर डी पार्क कट के पास 2 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके संबंध में थाना इकोटेक-3 पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना से संबंधित एक लडका 130 मीटर रोड पर सैनी सुनपुरा कट के पास खडा है।
सूचना पर थाना इकोटेक-3 पुलिस जैसे ही 130 मीटर रोड पर सैनी सुनपुरा कट के पास पंहुची तो वहां पर एक लडका खडा दिखाई दिया। पुलिस को अपनी और आता देख उक्त लडके द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में उक्त लडका पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान प्रिन्स उर्फ बन्टी पुत्र बलराज निवासी ग्राम संतोषपुर बाघू थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत उम्र 21 वर्ष के रूप में हुयी।
घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर तथा मृतक का पर्स जिसमें मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राईविंग लाईसेन्स व पेशगी के 20 हजार रूपये बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इस हत्याकांड की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है।