गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के गांव रईसपुर निवासी जावेद की हत्या गांव के ही सरफराज ने की थी। हत्या करने के बाद आरोपी शव को कमला नेहरूनगर में फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने जावेद हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी ने दुष्कर्म के मामले में जेल भिजवाने पर बदला लेने के लिए जावेद को मौत के घाट उतारा था।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि बीती 22 फरवरी को मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के कमला नेहरूनगर में एक शव बरामद हुआ था। मृतक की शिनाख्त जावेद पुत्र रफीक निवासी ग्राम रईसपुर के रूप में हुई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने केस दर्ज कराया था। डीसीपी ने बताया कि जांच के बाद रईसपुर निवासी सरफराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जावेद की हत्या करने की बात कबूली।
मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे
डीसीपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया गया है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सरफराज ने बताया कि उसके भाई मानू ने मृतक की नाबालिग बहन के साथ वर्ष 2023 में दुष्कर्म किया था। इस मामले में उसके खिलाफ जावेद के परिजनों ने केस दर्ज कराया था। दुष्कर्म के मामले में मानू को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है और वह जेल में बंद है। इसी के चलते वह जावेद के परिवार से रंजिश रखने लगा था और बदला लेने की फिराक मेंं था। घटना वाले दिन उसने पहले जावेद को शराब पिलाई और उसके बाद पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है।