गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन जोन पुलिस ने अलग अलग थानाक्षेत्रों से चोरी और गुम हुए 118 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। मोबाइल पाकर पीडि़तों के चेहरे पर खुशी छा गई और उन्होंने मोबाइल बरामद करने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील ने बताया कि स्वॉट टीम, सर्विलांस और अलग-अलग थानों की एसओजी एक साल में खोए व चोरी हुए फोन की छानबीन कर रही थीं। पिछले एक माह में पुलिस ने 118 मोबाइल फोन बरामद किए। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइलों में 90 प्रतिशत ऐसे हैं, जो पीडि़त की जेब से गिर गए थे या खो गए थे। बाकी 10 प्रतिशत मोबाइलों में चोरी, झपटमारी के मोबाइल हैं। पुलिस काफी समय से खोए, चोरी हुए और स्नैचिंग किए गए मोबाइलों की तलाश में जुटी थी। सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के जरिए मोबाइलों की तलाश की जा रही थी।
मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे
पुलिस ने ऐसे मोबाइलों का पता लगाया और उन्हें बरामद किया। मोबाइल देश के विभिन्न प्रदेशों से बरामद किए गए हैं। हिमाचल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, बिहार से भी मोबाइल बरामद किए गए हैं। यह मोबाइल विभिन्न माध्यमों के जरिए वहां तक पहुंचे थे और प्रयोग में चल रहे थे। मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों से संपर्क किया गया और उन्हें मोबाइल बरामदगी के बारे में जानकारी दी गई। डीसीपी निमिष पाटील ने उक्त मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए। इससे पूर्व सिटी जोन की पुलिस ने भी 125 मोबाइल बरामद कर पीडि़तों को सौंपे थे।