महाकुम्भनगर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इसके बाद वह अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक चले दिव्य और भव्य महाकुंभ का सफल समापन यह प्रमाणित करता है कि भारतीय संस्कृति की जड़ें कितनी गहरी और सशक्त हैं। करोड़ों श्रद्धालुओं ने एक साथ आस्था की डुबकी लगाई, एक-दूसरे से कंधे से कंधा मिलाया, पर किसी महामारी का कोई नामोनिशान तक नहीं दिखा। भारत ने अध्यात्म और आस्था की शक्ति से यह सिद्ध किया कि सनातन की परंपराएँ वैज्ञानिक भी हैं और दिव्य भी। प्रयागराज का हर कोना भक्तिमय हो उठा।
पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, कई विधायकों ने भी उठाया मामला
आगे लिखा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह महाकुंभ इतिहास के सबसे सुव्यवस्थित आयोजनों में से एक रहा। प्रशासनिक व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रहीं, और विश्व ने भारत की संस्कृति की दिव्यता को देखा। मैं इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के लिए पूज्य संतों, श्रद्धालुओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,प्रयागवासियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
लेकिन अफ़सोस की बात है कि कुछ लोग इस गौरवशाली आयोजन से भी तिलमिला उठे। जब करोड़ों लोगों ने आस्था के संगम में स्नान किया और कोई अव्यवस्था नहीं फैली, तब इन भारतीय संस्कृति के विरोधियों के नकाब उतर गए। जिन्होंने हिंदू आस्थाओं पर उंगलियाँ उठाईं, वे खुद बेनकाब हो गए और उनके झूठे प्रोपेगेंडा की पोल भी खुली।
महाकुंभ भारतीय संस्कृति की अद्वितीय पहचान
महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की अद्वितीय पहचान है। इससे भयभीत वही लोग हैं जो भारत की जड़ों से कटे हुए हैं। परंतु सत्य की विजय शाश्वत नियम है, और यह महाकुंभ भी उसी सत्य का जीवंत प्रमाण बनकर इतिहास में दर्ज हो गया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से कहा, मैं महाकुंभ में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। व्यवस्था से जुड़े हमारे सफाई कर्मी, अन्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्सों और सभी का आभार प्रकट करता हूं। आप सभी के सहयोग और कृपा से बहुत ही सफल तरीके से महाकुंभ का आयोजन हुआ। इतनी बड़ी संख्या विश्व में कभी भी एक स्थान पर एकत्रित नहीं हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”