Thursday, February 27, 2025

भारत का अपमान कर रहे ट्रम्प के सामने झुक रहे हैं मोदी- कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘विश्वगुरु’ के रूप में प्रचारित करते नहीं थक रही है लेकिन सच यह है कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सामने पूरी तरह झुक जाते हैं और उनकी बात का प्रतिकार करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

कांग्रेस के पूर्व सांसद अजय कुमार ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ जिन ट्रम्प को मोदी अपना मित्र कहते हुए नहीं थकते हैं वह उन्हें रिसीव करने हवाई अड्डे तक नहीं आए।हमने देखा है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ट्रम्प को बातचीत के बीच में टोकते हुए यह बताते हैं कि आप गलत बोल रहे हैं मोदी के सामने ट्रम्प, भारत की बुराई करते रहे। भारत को टैरिफ वॉयलेटर बताते रहे, तब भी मोदी खामोश रहे जबकि मोदी इन्हीं डोनाल्ड ट्रम्प को अपना बेस्ट फ्रेंड बताते हैं, जो लगातार भारत को अपमानित करने का प्रयास करते रहते हैं। भजपा के लोग नरेन्द्र मोदी को ‘विश्व गुरु’ बताते नहीं थकते लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर गए तो राष्ट्रपति ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने तक नहीं आए।”

 

पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, कई विधायकों ने भी उठाया मामला

कांग्रेस नेता ने कहा, “कमाल तो यह है कि मोदी जैसे ही अमेरिका दौरे से वापस आए, अमेरिका की तरफ से घोषणा की गई कि पाकिस्तान को करीब 3,000 करोड़ रुपए एफ-16 की मेंटिनेंस के लिए दिए जा रहे हैं। लेकिन हमारे विदेश मंत्रालय ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। अमेरिका और पाकिस्तान की डील थी कि एफ-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ होगा। जबकि हमारे सेना अधिकारियों द्वारा कई बार कहा जा चुका है कि पाकिस्तान ने एफ-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया है, लेकिन मोदी सरकार खामोश रही। पहले भी अमेरिका ने कई बार नेहरू जी और इंदिरा जी के समय हम पर दबाव बनाया लेकिन हम झुके नहीं, बल्कि देश के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को और ऊंचा रखा।”

 

मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे

उन्होंने कहा, “एलन मस्क ने एफ-35 को घटिया बताया है। लेकिन श्री मोदी ने अभी तक एफ-35 की डील से इंकार नहीं किया है। मोदी सरकार ने ये भी नहीं कहा कि वो रक्षा विशेषज्ञों से चर्चा कर इस बारे में फैसला लेगी। एफ-35 इस देश के हित में नहीं है। इसके बारे में लगातार रिपोर्ट्स आई है कि इसकी डिजाइन और टेक्नॉलजी ठीक नहीं है।लेकिन ट्रम्प को खुश करने के लिए नरेन्द्र मोदी इस डील के लिए मना भी नहीं कर पा रहे हैं।”

 

डॉ. कुमार ने सवाल किया कि ट्रम्प ने पाकिस्तान को 350 मिलियन डॉलर की ग्रांट दी तो मोदी सरकार ने विरोध क्यों नहीं किया। मोदी सरकार ने देश को कमजोर क्यों किया और खतरे में क्यों डाला। अपने एक्सपर्ट्स से एफ-35 के बारे चर्चा की थी या नहीं। ट्रम्प ने टैरिफ को लेकर भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की लेकिन सरकार कुछ नही बोली।

 

 

उन्होंने कहा,“ मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। शेयर मार्केट की हालत खराब है। लोग आज वहीं खड़े हैं, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी। लोग बाजार से लगातार अपना पैसा निकाल रहे हैं। दोनों तरफ कर लगाने की बात से देश की जीडीपी में गिरावट होगी, जिसकी वजह से देश की हालत ख़राब हो जाएगी। मोदी अर्थव्यवस्था के दुश्मन हैं। पहले नोटबंदी, फिर घटिया जीएसटी, अनप्लांड लॉकडाउन और अब टैरिफ से नरेन्द्र मोदी ने देश की बर्बादी सुनिश्चित कर दी है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय