मुजफ्फरनगर। जिले के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए दो बसों के संचालन की स्वीकृति दी है। इस संबंध में उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहारनपुर को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत जल्द ही इन बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर से नोएडा प्रतिदिन हजारों की संख्या में व्यापारी, छात्र-छात्राएं, व्यवसायी और नौकरीपेशा लोग सफर करते हैं, लेकिन सीधी बस सेवा न होने के कारण यात्रियों को गाजियाबाद तक ट्रेन से जाना पड़ता है और फिर वहां से मेट्रो या सिटी बस पकड़कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यात्रियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने आरएम रोडवेज को दो बसों के संचालन की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक सीधी परिवहन सुविधा मिल सके।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
बस सेवा का संचालन इस प्रकार होगा:
सुबह: पहली बस सुबह 07 बजे और दूसरी सुबह 08 बजे मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए प्रस्थान करेगी।
शाम: नोएडा से वापस आने के लिए पहली बस शाम 07 बजे और दूसरी शाम 08 बजे मुजफ्फरनगर के लिए चलेगी।
आवश्यकतानुसार समय सारणी में आगे संशोधन किया जा सकता है।