मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने तीन युवकों को तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। युवकों से काफी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
एसएसपी द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये गये अभियान के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण एवं सीओ मवाना के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस ने तीन अभियुक्तगण सचिन पुत्र नानक, शिवम उर्फ श्याम पुत्र नानक और आदित्य पुत्र कविन्द्र को गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्त ग्राम ततीना थाना मवाना जनपद मेरठ के रहने वाले हैं।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
अभियुक्त सचिन के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और जिन्दा कारतूस व अभियुक्त आदित्य के कब्जे से तमंचा और कारतूस किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ततीना मे दो पक्षों में आपसी विवाद मे गोली चलने व पत्थरबाजी की घटना हुई थी।
थाना मवाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम ततीना मे घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि एक पक्ष के आदित्य पुत्र कविन्द्र नि0 ग्राम ततीना थाना मवाना जनपद मेरठ व दो अज्ञात तथा द्वितीय पक्ष के सचिन पुत्र नानक, श्याम पुत्र नानक नि0गण ग्राम ततीना थाना मवाना जनपद मेरठ द्वारा शादी में पलवाडा बुलन्दशहर में हुये विवाद को लेकर दोनों पक्षों में आपस में पत्थरबाजी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।