मेरठ। मेडिकल कॉलेज स्थित आशा ज्योति केंद्र में नर्स की नौकरी के लिए एक युवती से ढाई लाख रुपये की घूस ली गई। युवती को छह माह तक नौकरी में रखा गया उसके बाद उसको निकाल दिया गया। अब यह युवती नौकरी पाने के लिए चक्कर काट रही है। यह मामला सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रही राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल के सामने भी उठा था।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
नर्स आरती गौतम ने आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन, मारूफ खान, महिला शक्ति केंद्र में कार्यरत द्वारा नेहा त्यागी ने उससे नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की घूस ली थी। छह महीने बाद उसे नौकरी से निकाल दिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद नेहा को जिला प्रोबेशन कार्यालय में तैनाती दी गई है। आशा ज्योति केंद्र में सहकर्मी अजय, गुंजन, पूजा रानी वर्मा पर एक महिला ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया।