Saturday, March 1, 2025

नोएडा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग चलायेगा विशेष अभियान, बाजारों में  खाद्य व पेय पदार्थों की होगी जांच

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के मकसद से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बाजारों में विशेष अभियान चलाकर खाद्य व पेय पदार्थों की गहनता से जांच की जायेगी।
आज कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई एक बैठक के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा ने खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार मिश्रा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी ने विगत दिनों जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गयी प्रवर्तन कार्यवाही से डीएम को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया।
उक्त जानकारी प्राप्त करने के बाद डीएम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी होली पर्व एवं नवरात्रों को ध्यान में रखते हुए जनपद में विशेष अभियान संचालित करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैंपलिंग की जाए, ताकि जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान चला कर कुट्टू के आटे के नमूने भी संग्रहित करें।
साथ ही निर्देश दिए कि संग्रहित किए गए सैंपल में प्रयोगशाला से मिलावट सिद्ध होती है तो संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मिलावट खोर सक्रिय न रहे, इसके लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई  की जाए।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा फूड फोर्टिफिकेशन, रीयूज्ड कुकिंग ऑयल एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थों को लेकर एक एडवाइजरी तैयार करते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिससे जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों को लेकर जागरूक बनाया जा सके। उन्होंने जनपद के सभी स्कूलों तथा सरकारी कार्यालय परिसरों को ईट राइट स्कूल एवं कैंपस में बदलने के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। जिससे सभी स्कूलों तथा सरकारी कार्यालय परिसरों को भी ईट राइट कैंपस घोषित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान संचालित करते हुए स्ट्रीट वेंडर्स के पंजीकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा डीएम ने औषधि निरीक्षक से कहा कि जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान संचालित करते हुए अधिक से अधिक मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण करें, ताकि जनपद वासियों को मानकों के अनुरूप दवाईयां प्राप्त हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, पुलिस, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से खाद्य सुरक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय