सहारनपुर (बेहट)। ट्रैक्टर- ट्रॉली की टक्कर लगने से बाइक समेत तीन दोस्त उछलकर नहर में जा गिरे। दो तो किसी तरह बच निकले, लेकिन एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का शव घटनास्थल से करीब दो किमी दूर मिला। मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-attempt-of-the-councilors-brought-color/304136
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बेहट के गांव लतीफपुर बूढ निवासी कार्तिक (19) पुत्र जयपाल, सचिन पुत्र नेत्रपाल और लविश पुत्र सतीश मित्र थे। तीनों हिमाचल प्रदेश की एक दवाई फैक्ट्री में कार्य करते थे। आज सुबह तीनों रोजाना की तरह रात्रि ड्यूटी करके बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही गांव रायपुर से पहले एक मोड़ पर पहुंचे, तो दूसरी तरफ सामने से पत्तों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली की साइड लगने से पूर्वी यमुना नहर में उनकी बाइक जा गिरी।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-chairperson-stressed-the-issue-of-cleaning-water-supply-and-path-lighting-of-the-officers/304142
तीनों बचने के लिए हाथ- पैर मारने लगे। सचिन और लविश तो जैसे-तैसे कुछ दूरी पर आगे जाकर बाहर निकल आए, लेकिन कार्तिक का कुछ पता नहीं चल पाया। दोनों ने बाहर निकलकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर का पानी बंद कराया। इसके बाद करीब दो किमी दूर कार्तिक का शव नहर से बरामद कर लिया गया। मृतक के परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव उन्हें सौंप दिया।