गाजियाबाद। दो दिन बारिश के बाद रविवार को मौसम पूरी तरह से खुल गया है। सोमवार को निकली तेज धूप से तापमान अचानक से बढ़ गया है। सोमवार को गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं बारिश के बावजूद भी शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक कम नहीं हुआ है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 185 पर पहुंच गया।
जबकि रविवार को सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी कम रहा। रविवार को ठंडी हवा चलते रहने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। आज सोमवार को दिन में तापमान के साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढ़ने की संभावना है।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
गाजियाबाद में 27 और 28 फरवरी को शहर से देहात तक हल्की बारिश हुई थी। बारिश के चलते तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक (26 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस) तक की गिरावट आ गई थी। एक मार्च की शाम से मौसम पूरी तरह से खुल गया। जिसके बाद तेज धूप निकली और तापमान एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
बारिश और बढ़ता तापमान फसल के लिए हानिकारक
बारिश के बाद बढ़ता तापमान सरसों और गेहूं की फसल के लिए हानिकारक है। गेहूं की फसल में दाने आ चुके हैं। जबकि लतादार व अन्य सब्जियां कहीं फल तो कहीं फूल पर हैं। बागों में लगे आम के पेड़ बौर से लद गए हैं। ऐसे में बढ़ता तापमान इन फसलों के लिए हानिकारक है। जिले में बरसात के बीच बदलते मौसम से किसान परेशान हैं।
किसानों का कहना है कि बारिश के बाद बढ़ता तापमान फसलों के लिए हानिकारक है। खासकर गेंहू जैसी फसल के लिए। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सूरज देव प्रसाद ने बताया कि आने वाले दिनों में अब तापमान बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।