Tuesday, March 4, 2025

शामली में ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ उत्सव का आयोजन

 

शामली। शामली में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ  मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी द्वारा किया गया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान

हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव में जनपद के सभी विकास क्षेत्र से चयनित बाल वाटिका तथा कक्षा एक व दो के निपुण बच्चे, नोडल शिक्षक, शिक्षक संकुल आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया।जिला पंचायत रिसाॅर्स सेंटर में आयोजित जनपद स्तरीय हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने  ईसीसीई पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सुपरवाइजर्स नोडल शिक्षक एवं शिक्षक संकुलों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्री प्राइमरी एजुकेशन का क्रियान्वयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में करते हुए उत्तम परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद

 

उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं, संसाधनों एवं सुविधाओं के विषय में बताते हुए प्री प्राइमरी शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी यामिनी रंजन ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा प्री प्राइमरी एजुकेशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने कार्यक्रम में आए सभी शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सुपरवाइजर तथा निपुण बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अच्छा कार्य करने हेतु निर्देश दिए।

 

भाकियू (अराजनैतिक) में उथल-पुथल, ब्लॉक अध्यक्ष पर अवैध उगाही के आरोप, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया त्यागपत्र

 

जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अमित कुमार ने हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के उद्देश्य महत्व तथा सामुदायिक सहभागिता तथा अभिभावकों की जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। जनपद के प्री प्राइमरी एजुकेशन के नोडल एसआरजी प्रवीण शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम तथा शिक्षण अधिगम सामग्री की जानकारी दी। कैराना विकास क्षेत्र से बाल वाटिका की छात्रा अदीबा ने प्रस्तुतीकरण भी दिया जिसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अदीबा की प्रशंसा की। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निपुण बच्चों को बैग तथा 500 रुपये की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।

 

 

 

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, नोडल शिक्षकों तथा शिक्षक संकुलों को शाॅल, सम्मान प्रतीक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन एसआरजी सचिन कुमार ने किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सविता डबराल, कुमारी प्रिंसी, सभी सीडीपीओ, डायट प्रवक्ता राजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, शिव प्रसाद मौर्य, विकास अग्रवाल,जिला समन्वयक राहुल कुमार, सुशील कुमार एसआरजी सुनील तोमर, विकास खंडों से एआरपी उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय