इटावा- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना मंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कार सवार लोगों ने उन पर घात लगा कर कार से कुचलने का प्रयास किया है।
इस बारे में उन्होने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र भी दिया है जिस पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने सोमवार को बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह गौर की ओर से एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें लगाए गए आरोपों की जांच गहनता से की जा रही है।
इलाहाबादिया को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी पॉडकास्ट फिर शुरू करने की अनुमति
बंटू ने बताया कि रविवार रात्रि करीब साढे नौ बजे वह इटावा में तिलक रोड चौराहा के किनारे स्थित पान की एक दुकान पर कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे कि बाइक सवार दो नामजद युवक उनकी लोकेशन लेने के लिए पान की दुकान पर आये और पान खाया। इस बीच पहले से घात लगाये दो नामजद व दो अज्ञात सहित कुल चार युवक अपनी कार पर सवार
मुज़फ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर गई युवती का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार
होकर वहां पहुंचे और उन पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से कार चढाने का प्रयास किया। उन्होंने दुकान के चबूतरे पर चढकर अपनी जान बचायी।
सभी युवक कार और अधिक तेजी से दौडाकर धमकी देकर चले गये। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए जांच में जुटी है।[ फोटो प्रतीकात्मक ]