गाजियाबाद। गांव रजापुर में पालतू पिटबुल ने एक दर्जी पर हमला बोल दिया। पिटबुल ने दर्जी सुधीर की हथेली और अंगुली काटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। करीब पांच मिनट तक पिटबुल ने उन पर हमला किए रखा। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और पिटबुल के मालिक के घर पहुंचकर विरोध जताया।
आरोप है कि विरोध पर कुत्ते के तीन मालिकों ने उन पर हमला कर दिया। पिता को बचाने आए दो बेटों के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों सहित तीन के खिलाफ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रजापुर में सुधीर कुमार की कपड़े की सिलाई की दुकान है। 23 फरवरी की सुबह वह घर से दुकान के लिए पैदल निकले थे। इसी दौरान गली में घूम रहे पिटबुल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया था।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने खोज दिया 3 साल बाद गुम हुआ बेटा, खिलखिला उठा परिवार, पुलिस को कहा-थैंक्यू !
आरोप है कि घटना के बाद पिटबुल के मालिक सुनील कुमार और उनके बेटे सचिन व प्रियांशु ने उन पर फैसला करने का दबाव बनाया। पुलिस से शिकायत करने की बात पर तीनों आरोपियों ने सुधीर कुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
सुधीर को बचाने आए उनके बेटे हर्ष और दीपांशु को भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया।
मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम
घायल सुधीर कुमार ने बताया कि पिटबुल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। कविनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 115(2) स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, 352 शांति भंग करने, 351(2) सम्मान को ठेस पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।