गाजियाबाद। साहिबाबाद में लापता किशोर की हत्या से सनसनी फैल गई है। खाली पड़ी सोसायटी में एक 13 वर्षीय किशोर का शव मिला है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है।
साहिबाबाद के थानाक्षेत्र के अर्थला में खाली पड़ी पार्श्वनाथ सोसायटी में बुधवार रात एक 13 वर्षीय किशोर का शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव एक लापता किशोर का बताया जा रहा है।
मौके पर डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील और एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव टीम के साथ पहुंचे हैं। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।