नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में स्थित बहलोलपुर गांव के पास बनी झुग्गियों में देर रात को अचानक भयंकर आग लग गई। इसमें 50 से अधिक झुग्गियां जल कर खाक हो गईं। आग लगते ही झुग्गियों में अफरा तफरी मच गई और मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने से झुग्गियों में आग लगी।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास बनी झुग्गी बस्ती में देर रात को अज्ञात कारण से आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां भेजी गई। उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्ती में रखे कई गैस सिलेंडर आग के चलते बम की तरह फटने लगे।
मुजफ्फरनगर में 7 से 11 मार्च तक होंगे खाटू श्याम मंदिर में आयोजन, 10 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा !
आग बुझाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। जबकि 100 से ज्यादा झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन-हानि नहीं हुई है।