गाजियाबाद। नगर निगम अंतर्गत शहर में लगभग 1400 पार्क हैं। जिनमें उद्यान विभाग द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। पार्कों की सफाई व्यवस्था के अलावा उनमें पौधों में पानी की व्यवस्था, नियमित कटिंग व अन्य जरूरी कार्य कराए जा रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
इस क्रम में गाजियाबाद नगर निगम शहर के चौराहों, ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज को नया स्वरूप देते हुए व्यवस्थित करने की तैयारी में है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा उद्यान विभाग टीम के साथ बैठक की गई है। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज उपस्थित रहे। इस दौरान सभी जोन को पार्क में ग्रीनरी बढ़ाने के लिए लक्ष्य दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज ने बताया गया कि शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पार्कों को और अधिक बेहतर करने का कार्य चल रहा है। इसी के साथ ग्रीन बेल्ट में अन्य प्रमुख चौराहों को भी सुंदर बनाया जा रहा है। हिंडन एयरपोर्ट को पूर्ण रूप से सुन्दरीकरण करने की योजना है।
शहर के डिवाइडर तथा सेंट्रल वर्ज पर गमले की संख्या को बढ़ाते हुए सुंदर बनाया जाएगा। फूल तथा पौधों को सही प्रकार से व्यवस्थित करते हुए लगाया जाएगा टीम को मोटिवेट करते हुए निर्देशित किया गया है। बैठक में उद्यान पर्यवेक्षक अजय हरित, अधिशासी अभियंता उद्यान रोहित अधिशासी अभियंता निर्माण राजेंद्र समस्त हेडमली तथा सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।