मुज़फ्फरनगर। विधानपरिषद के सदस्य मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद में मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किए जाने का मुद्दा उठाया तो मुजफ्फरनगर के हिंदूवादी संगठनों में भी जोश भर आया। दशकों से शिवसेना मुज़फ़्फ़रनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग करती आ रही थी।
अब उनके इस मुद्दे कों अधिक बल मिल गया। जब MLC मोहित बेनीवाल नें नाम बदलने का मुद्दा विधानपरिषद में उठाया। आज गुरुवार को शिवसेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को सौपा।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
जिसमें शिवसेना नें मांग कि मुजफ्फरनगर एक प्राचीन एवं धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है। तथा जनपद मुजफ्फरनगर में शुक्रताल जैसा पवित्र क्षेत्र भी मौजूद है। मुजफ्फर अली के नाम से मुजफ्फरनगर का नाम होना हिंदू समुदाय के लिए अपमान की बात है। शिवसेना द्वारा पिछले 30 वर्षों से मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर किए जाने की मांग को लेकर अनेकों बार धरने प्रदर्शन एवं ज्ञापन दे चुकी है। उत्तर प्रदेश के एमएलसी मोहित बेनीवाल द्वारा भी सदन में मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने मांग कि, की मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर अब लक्ष्मीनगर कर दिया जाए।