गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के निथौरा गांव मार्ग पर बुधवार सुबह बिजली का फॉल्ट ठीक करते समय करंट से झुलसे संविदा कर्मी की आज सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बुधवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव निठोरा रोड पर नावेद के घर के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में अचानक फॉल्ट हो गया। फॉल्ट ठीक करने के लिए संविदाकर्मी वसील मलिक (22) निवासी अशोक विहार लोनी पहुंचे थे। ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट को ठीक करने के दौरान अचानक संविदा कर्मी को करंट लग गया था। करंट लगने से संविदा कर्मी नीचे गिर गया।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
अन्य कर्मचारियों ने झुलसे कर्मी को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहा हालत गंभीर होने पर संविदा कर्मी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि संविदाकर्मी वसील मलिक की गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। एसीपी ने बताया मामले में जांच की जा रही है। शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।