सहारनपुर। थाना सदर पुलिस और आबकारी टीम ने पंजाब से 740 पेटी अवैध शराब लेकर जा रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम शिवम कुमार निवासी गांव बदवा जिला नालंदा बताया।
https://royalbulletin.in/painful-death-of-a-young-man-in-a-road-accident-in-meerapur-created-a-furore-among-family-members/305877
शिवम कुमार ने पुलिस को बताया कि वह शराब को पंजाब से सस्ते दाम पर खरीदकर बिहार ले जा रहे थे। बिहार में शराब प्रतिबंध है इसलिए वहां पर महंगे दामों पर बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाते हैं। उसका दूसरा साथी अभी फरार है।