सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर जनपद के बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव नहर मलकपुर निवासी प्रवेश (25) पुत्र रामपाल की जहर खाने से अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
https://royalbulletin.in/2-arrested-for-giving-fake-marriage-certificate-in-arya-societies-of-muzaffarnagar-used-to-give-testimony-only-for-laddus/306013
जानकारी के अनुसार गांव में शादी थी, जिसमें प्रवेश डीजे पर नाच रहा था। नाचने को लेकर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया, इसके बाद उसने जहर खा लिया। परिजन गंभीर हालत में उसे सहारनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।