Monday, March 10, 2025

गाजियाबाद में किन्नर बनने की चाह में डेयरी संचालक ने खुद ही कटवाया गुप्तांग, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद में डेयरी संचालक ने अपने दोस्त और दो किन्नरों को 10 हजार रुपये देकर अपना गुप्तांग कटवाया। डेयरी संचालक किन्नर गुरु पारो को गुप्तांग काटने के आरोप में जेल भेजकर खुद किन्नर गुरु बनना चाहता था। पुलिस ने डेयरी संचालक के दोस्त राजमिस्त्री और दो किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस उनसे कुछ बरामद नहीं कर पाई है।

 

भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

 

एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया कि डेयरी संचालक किन्नरों के साथ ढोलक बजाकर बधाई मांगता था। डेयरी संचालक ने अपने ही गांव निवासी किन्नर जोगेंद्र उर्फ मोहिनी से गुरु बनने की मंशा जाहिर की। माेहिनी ने खोड़ा निवासी साथी किन्नर तानिया खान उर्फ बंगालन निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली हाल पता खोड़ा से संपर्क किया और डेयरी संचालक का गुप्तांग काटने का साजिश रची। खोड़ा से ऑटो में बैठकर तानिया खान और मोहिनी गांव पहुंचे, जहां उन्हें डेयरी संचालक का दोस्त ब्रह्मसिंह उर्फ अजेय गांव के बाहर मिला।

 

 

मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

 

तीनों डेयरी संचालक के घेर में पहुंचे। डेयरी संचालक घर से पानी गर्म करके लाया और कपड़े उतारकर रख दिए। तानिया खान उर्फ बंगालन और मोहिनी ने डेयरी संचालक का गुप्तांग काटा और चले गए। गुप्तांग काटने के लिए डेयरी संचालक के भतीजे ने तानिया खान के मोबाइल पर पांच हजार रुपये पेटीएम और मोहिनी को पांच हजार रुपये नकद दिए। मोहिनी और तानिया खान ने ब्लेड और गुप्तांग को हिंडन नदी में फेंक दिया और घर चले गए। एसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय