मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मस्जिद में नमाज पढ़ रहे युवक पर हमला कर उसको घायल कर दिया गया। खुशहालनगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद में फजर की नमाज के दौरान 21 वर्षीय कामिल पर हमला हुआ। आरोपी अकरम ने कामिल की गर्दन में कैंची से वार किया। हमले के बाद कामिल चीखने लगा। मौजूद नमाजियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
पुलिस ने घायल कामिल और आरोपी अकरम दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कामिल की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
पीड़ित के परिवार ने बताया कि यह पुरानी रंजिश का मामला है। पहले वे तारापुरी की गली नंबर 9 में रहते थे। कामिल के पिता की वहां किराने की दुकान थी। आरोपी दुकान से सामान उधार लेता था, लेकिन पैसे नहीं चुकाता था। इसी बात को लेकर कामिल के बड़े भाई अरहान से उसका विवाद हुआ था।
दो साल पहले आरोपी ने अरहान पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला किया था। इस मामले में वह जेल भी गया था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।