गाजियाबाद। सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष उपाध्याय की अध्यक्षता में मेट्रो स्टेशनों से सम्बंधित समन्वय समिति की बैठक हुई।
बैठक के दौरान नगर निगम गाजियाबाद, लोक निर्माण विभाग, यातायात विभाग व समाज कल्याण विभाग से सम्बंधित नौ बिन्दुओं के निस्तारण पर चर्चा की गई। नगर निगम से सम्बंधित शहीद स्थल, मोहन नगर व शहीद नगर में सफाई से सम्बंधित था। मेट्रो प्रतिनिधियों ने साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बताया।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
शहीद नगर में फुटपाथ के क्षतिग्रस्त और अतिक्रमण होने की समस्या थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने पीडब्लूडी व मेट्रो प्रतिनिधियों को संयुक्त निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन गेट नंबर दो के बाहर फेरीवालों,विक्रेताओं के कारण आवागमन की शिकायत भी सामने आई। इस संबंध में बैठक में अवगत कराया कि अभियान चलाकर उन्हें हटाया जाता है। लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से स्थिति वैसी हो जाती है। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने अभियान चलाने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन में नाला निर्माण होना है। जिसके लिए पीडब्लूडी व मेट्रों के प्रतिनिधि निरीक्षण करके इसका स्थायी समाधान निकालें।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
इसके साथ शहीद स्थल, हिण्डन रिवर, मोहनगर व राजबाग में ई-रिक्शा/आटो का जाम लगा रहता है। जिस कारण यात्रियों को आवागमन में समस्या होती है। यातायात विभाग ने अवगत कराया कि लगातार चालान व सीज़िंग की कार्यवाही की जाती है। सिटी मजिस्ट्रेट ने यातायात विभाग व आरटीओ को समन्वय बनाते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। मेट्रो प्रतिनिधियों ने बताया कि शहीद स्थल, कौशाम्बी, वैशाली आदि स्टेशनों पर भीख मांगने वाले यात्रियों के लिए समस्या बन रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
इस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अवगत कराया कि उनके पास भीाख मांगने वालों के लिए किसी शेल्टर होम की व्यवस्था संचालित नहीं है। सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष उपाध्याय ने सभी अधिकारी और मेट्रो के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करें। बैठक में एसपी मिश्र अधिशासी अधिकारी नगर निगम, रामराजा ईई पीडब्लूडी, ओमपाल सिंह, श्री राममिलन ट्रैफिक पुलिस, आरसी श्रीवास्तव मेट्रो प्रतिनिधि और तनुज गुप्ता मेट्रो प्रतिनिधि मौजूद रहे।