Tuesday, March 11, 2025

गाजियाबाद में दोस्तों ने की थी नौवीं के छात्र की हत्या,दोनों गिरफ्तार

गाजियाबाद। साहिबाबाद में नौवीं के छात्र रेहान (13) की हत्या उसके दो दोस्तों ने की थी। एक दसवीं का छात्र है और एक सातवीं का। दसवीं का छात्र और रेहान नौवीं की छात्रा से प्रेम करते थे। दसवीं का छात्र रेहान पर छात्रा से बातचीत बंद कर दूरी बनाने का दबाव बना रहा था। वह नहीं माना तो सातवीं के छात्र के मिलकर उसकी जान ले ली। यह खुलासा पुलिस ने किया है। दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुज़फ्फरनगर में बारात में पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद, बारातियों और ग्रामीणों में मारपीट, 12 लोग घायल

 

 

अर्थला निवासी वकील अल्वी के बेटे रेहान की हत्या तीन मार्च को की गई थी। इसका पता दो दिन बाद पांच मार्च को तब चला जब पार्श्वनाथ सोसायटी में उसका शव पड़ा मिला। बहुमंजिला इमारत वाली इस सोसायटी में कोई रहता नहीं है। लगभग दस साल से सुनसान पड़ी है और खंडहर में तबदील होती जा रही है।

 

बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

 

पुलिस का कहना है कि इसके सुनसान होने की वजह से दसवीं के छात्र ने हत्या के लिए इसे चुना था। एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि की हत्या का आरोपी दसवीं का छात्र मूल रूप से बिहार और सातवीं का छात्र अलीगढ़ का रहने वाला है। काफी समय पहले दोनों के परिवार अर्थला में आकर बस गए थे।

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवक पर नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, हिंदू संगठनों ने कोतवाली में किया हंगामा

 

रील बनाने के बहाने ले गए थे।। एसीपी ने बताया कि दसवीं के छात्र ने हत्या की साजिश एक सप्ताह पहले रची। वह तीन मार्च को दोपहर ढाई बजे रेहान को रील बनाने के बहाने से बुलाकर अपने साथ ले गया था। रेहान उस समय नमाज पढ़कर आया था और मांस की दुकान पर बैठा था। दसवीं के छात्र के साथ सातवीं का छात्र भी था। तीनों पार्श्वनाथ सोसायटी पहुंचे।

 

 

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती।। दसवीं के छात्र ने बताया कि छात्रा से रेहान की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों में काफी बातचीत होने लगी। पता चलने पर उसने भी छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल किया। वह भी उससे बात करने लगा। इसके बाद उसने रेहान से कहा कि वह छात्रा से दूरी बना ले लेकिन वह नहीं माना।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय