गाजियाबाद। साहिबाबाद में नौवीं के छात्र रेहान (13) की हत्या उसके दो दोस्तों ने की थी। एक दसवीं का छात्र है और एक सातवीं का। दसवीं का छात्र और रेहान नौवीं की छात्रा से प्रेम करते थे। दसवीं का छात्र रेहान पर छात्रा से बातचीत बंद कर दूरी बनाने का दबाव बना रहा था। वह नहीं माना तो सातवीं के छात्र के मिलकर उसकी जान ले ली। यह खुलासा पुलिस ने किया है। दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अर्थला निवासी वकील अल्वी के बेटे रेहान की हत्या तीन मार्च को की गई थी। इसका पता दो दिन बाद पांच मार्च को तब चला जब पार्श्वनाथ सोसायटी में उसका शव पड़ा मिला। बहुमंजिला इमारत वाली इस सोसायटी में कोई रहता नहीं है। लगभग दस साल से सुनसान पड़ी है और खंडहर में तबदील होती जा रही है।
बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड
पुलिस का कहना है कि इसके सुनसान होने की वजह से दसवीं के छात्र ने हत्या के लिए इसे चुना था। एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि की हत्या का आरोपी दसवीं का छात्र मूल रूप से बिहार और सातवीं का छात्र अलीगढ़ का रहने वाला है। काफी समय पहले दोनों के परिवार अर्थला में आकर बस गए थे।
रील बनाने के बहाने ले गए थे।। एसीपी ने बताया कि दसवीं के छात्र ने हत्या की साजिश एक सप्ताह पहले रची। वह तीन मार्च को दोपहर ढाई बजे रेहान को रील बनाने के बहाने से बुलाकर अपने साथ ले गया था। रेहान उस समय नमाज पढ़कर आया था और मांस की दुकान पर बैठा था। दसवीं के छात्र के साथ सातवीं का छात्र भी था। तीनों पार्श्वनाथ सोसायटी पहुंचे।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती।। दसवीं के छात्र ने बताया कि छात्रा से रेहान की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों में काफी बातचीत होने लगी। पता चलने पर उसने भी छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल किया। वह भी उससे बात करने लगा। इसके बाद उसने रेहान से कहा कि वह छात्रा से दूरी बना ले लेकिन वह नहीं माना।