गाजियाबाद। सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है। जिसमें प्रतिमाह लाखों का वेतन और अन्य सुविधाएं दिलवाने का दावा किया गया है। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए जर्मनी, जापान एवं इजरायल में रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं जर्मनी, जापान एवं इजरायल में रोजगार के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें जर्मनी में एक हजार नर्स और 250 सहायक नर्स के पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति के बाद प्रतिमाह लगभग 2.25 लाख रुपये से लेकर 2.29 लाख रुपये तक वेतन मिलेगा। इजरायल एवं जापान में कार्य करने के इच्छुक बेरोजगारों के लिए लगभग 5050 केयरगिवर के पद उपलब्ध हैं। जिसमें लगभग 1.42 लाख से 1.90 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
इच्छुक बेरोजगार युवक सेवायोजन विभाग की वेबसाईट rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में किसी प्रकार की समस्या आने पर विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए बेरोजगार युवा कलैक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।