Saturday, April 19, 2025

शामली में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, 1,69,407 मामलों का निस्तारण

शामली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली व उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय, शामली स्थित कैराना परिसर में किया गया।

भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष विकास कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिलाधिकारी शामली, पुलिस अधीक्षक शामली, बैंक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण व अन्य सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया देख रही है उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य, याेगी ने 1000 युवाओं को किये ब्याज मुक्त ऋण वितरित

राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निस्तारण

इस दौरान दिवानी और फौजदारी मामलों का निस्तारण हुआ जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालय शामली – 07 मामले, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय – 30 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) – 04 मामले, एस.सी./एस.टी. एक्ट शामली न्यायालय – 320 मामले, एफटीसी शामली न्यायालय – 02 मामले,  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली – 810 मामले, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना – 454 मामले, अन्य न्यायालयों द्वारा – 3691 मामले निपटाए गए। वहीं राजस्व न्यायालयों में 1,64,998 मामले निस्तारित किए गए, जिनमें 12,40,386/- रुपये की धनराशि का सेटलमेंट हुआ। और बैंक संबंधित 718 प्री-लिटीगेशन वादों का निपटारा हुआ, जिसमें 3,16,43,072/- रुपये का सेटलमेंट किया गया। इस दौरान कुल निस्तारित वाद – 1,69,407,कुल सेटलमेंट धनराशि – 4,23,60,688/- रुपये एकत्रित हुए।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रतिभा, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-शामली ने सभी अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल पुलिस को बताया 'मूकदर्शक', बोले- 'दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय