मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर चार में आज देर शाम गंभीर रूप से बीमार तीस वर्षीय युवक दीपक कुमार ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी में एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि आज शाम के समय दीपक पुत्र स्वर्गीय नरेश निवासी गली नंबर 4 बच्चन सिंह कॉलोनी थाना नई मंडी, उम्र करीब 30 वर्ष ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि दीपक लंबे समय से बीमार चल रहा था और बीमारी के कारण तनाव/ डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली है।