सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के बाद जिले में भारी हंगामा मच गया है। बाइक सवार बदमाशों ने हाईवे पर घेरकर पत्रकार को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पत्रकार के पीछे मुंह पर रुमाल बांधे दो शूटर नजर आ रहे हैं। उनके पीछे एक काले रंग की थार भी दिखाई दे रही है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और अब तक चार लेखपालों समेत कुल आठ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
2 बजकर 52 मिनट पर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी अपनी बाइक से जाते दिख रहे हैं। 18-20 सेकेंड बाद बाइक पर सवार दो संदिग्ध हमलावर दिखते हैं, जिन्होंने मुंह पर रुमाल बांध रखा है। उनके ठीक पीछे एक काले रंग की थार गाड़ी भी नजर आ रही है, जिससे संदेह और गहरा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और बदमाशों ने पेशेवर तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
हत्या के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और अब तक चार लेखपालों सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद या पेशेगत दुश्मनी हो सकती है।
बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज
हत्या के बाद पत्रकार के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। जब पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, तो पुलिस और परिजनों के बीच झड़प भी हो गई।
भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी और भाजपा महिला उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिजनों से भेंट कर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।